3 useful gadgets जो आपके पास होने चाहिए।

हेलो दोस्तों आज मैं आपको आज ऐसे गैजेट्स के बारे में बताऊंगा के जो अपने आप मैं ही अनोखा है।


1. बिना बैटरी के चलने वाला टॉर्च।


यह टॉर्च लाइट अनोखा इसलिए क्योंकि इसमें आपको बैटरी लगाने की जरूरत नहीं है और ना ही बार-बार चार्ज करने की जरूरत है तो आप सोच रहे होंगे यह काम कैसे करती है दरअसल इसमें एक  मैकेनिकल पार्ट है जिसमें डायनेमो मोटर लगा हुआ है और बाहर से इसमें एक स्विच  है  जिसे हमें अपने हाथ से दबाना होता है तब यह चलती है। अगर आप ज्यादा सफर करते हैं तो आपके लिए या बहुत ही मददगार साबित होगा।



2. Door अलार्म


आप सोच रहे होंगे इस अनोखे गैजेट्स के लिस्ट में डोर अलार्म क्यों है। दोस्तों यह एक आम डोर अलार्म नहीं है इसमें आपको मोशन सेंसर का फीचर्स मिलता है जो कि ऐसे ही आपका दरवाजा खुलेगा बजने लगेगा। अगर आप अपने पर्सनल रूम को सिक्योर करना चाहते हैं तो ये  गैजेट्स आपके लिए ही बना है इसमें आपको एक रिमोट सिस्टम भी मिल जाएगा इससे जिससे आप डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं। 



3. ATM साइज सरवाइवल टूल किट।


ATM साइज के इस सरवाइवल टूल किट में आपको 18 तरह के अलग अलग उपयोगी टूल्स मिल जाएंगे जो इमरजेंसी में आपकी मदद करेगी। इसमें आपको बोतल ओपनर, सिम निकालने वाली पिन स्क्रू ड्राइवर, पेचकस इसी तरह का के अन्य उपयोगी टूल मिल जाएंगे। जैसा की मैंने बताया यह एक ATM साइज का है तो यह आपके पॉकेट में या आपके में पर्स में आराम से आ जाएगा या ATM के जैसा ही पतला है।


No comments:

Powered by Blogger.