Nokia ने एक और अपना स्टेंडर फोन दोबारा किया लॉन्च

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में Nokia ने अपना एक बहुत ही पुराना फोन को दोबारा लॉन्च किया है जिसे हम Nokia 8110 के नाम से जानते थे यह फोन पहले ऐसा दिखता था।




Nokia 8110 4G


अब Nokia ने इसे दोबारा लॉन्च किया है जिसमें पहले से कहीं ज्यादा अच्छा फीचर है और साथ ही इसमें स्लाइडर का  खास फीचर है जो Nokia 8110 को उस समय इस फोन को अलग कैटेगरी का बना देती थी।



हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर 

इस फोन में स्नैप ड्रैगन 205 MSM8905 dual core 1.1 GHz चिपसेट दिया गया है साथ ही 512 एमबी रैम एवं 4GB इंटरनल स्टोरेज भी है जो KaiOS और पर चलती है जिसे  हम जियो फोन में देखते हैं। 


डिज़ाइन 

डिजाइन की बात करें तो यह पॉलीकार्बोनेट का बना हुआ है। जो दो कलर में मिलती है ब्लैक और येलो। 
इसका साइज 133.45 * 49.3 *40.9 mm है और भार 117 ग्राम है। 

नेटवर्क कनेक्टिविटी में आपको 2G, 3G और 4G के सारे band मिल जाएंगे जो इंडिया में भी चलते हैं। 

इसमें आपको वाईफाई, ब्लूटूथ और हॉट स्पॉट का भी फीचर है जो हमें जियो फोन में नहीं मिलता है।

 इसमें 1500 mah का बैटरी दिया गया है जो 25 दिन का स्टैंड बाय टाइम देता है, और साथ ही 48 घंटे तक लगातार म्यूजिक प्ले बैक टाइम देता है।

इस फोन में आपको 3.5 mm हेडफोन जैक भी मिल जाते हैं और साथ ही FM रेडियो का भी सपोर्ट है। 

इस फोन के डिस्प्ले का साइज 2.45 इंच है जो एक QVGA curved डिस्प्ले हैं। 

पीछे की तरफ इसमें एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है  LED  फ्लैश के साथ। 

हम आपको यह बता दें कि इसमें 2 सिम का सपोर्ट है एक माइक्रो सिम और एक नैनो सिम और साथ में SD कार्ड का भी सपोर्ट हैं। 

बॉक्स में आप को क्या-क्या मिलेगा? 

इस फोन के बॉक्स में आपको Nokia 18010 4G हैंडसेट, इयरफोन, चार्जर और user गाइड मिलेगा। 







अगर आपको हमारा यह संदेश अच्छा लगा तो हमारे वेबसाइट को नीचे अपना ईमेल डाल कर सब्सक्राइब कर लीजिए और हमें Facebook पर फॉलो कीजिए एवं लाइक कीजिए धन्यवाद। 

1 comment:

Powered by Blogger.