Nokia 1 MWC मे दिखाया गया। जाने कब होंगी लांच।

Mobile world Congress (MWC)





Nokia अपना नया फोन Nokia 1 लांच करने वाली है जिसमें 4.5 इंच की  डिस्प्ले होगी जो कि एक 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी।

इतनी कम फीचर्स होने के कारण इस फोन को एंड्रॉयड पर चलना आसान नहीं होगा इसीलिए Nokia इस फोन मैं Android go (Oreo 8.1) ऑपरेटिंग सिस्टम देगी जो बहुत ही अच्छा ऑप्टिमाइज़ है, और बहुत कम स्टोरेज लेती है।

इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

इसमें एक 2150 mah का रिमूवेबल बैटरी है। 

इसमें 2 सिम स्लॉट है एक 4G और दूसरा 3G। 

इसमें आपको प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर यह सभी सेंसर से मिल जाएंगे भी मिल जाएंगे।

Nokia इसकी कीमत लगभग लगभग ₹5000 रख सकती है।

Nokia की ब्रांडिंग होने के साथ-साथ Android go ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर यह फोन मार्केट में क्या कमाल करेगी यह तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।

 यह फोन मार्च 2018 में लॉन्च हो सकती है। 

 वैसे जो लोग Nokia के ब्रांड को पसंद करते हैं और कम कीमत में उन्हें अच्छा फोन चाहिए तो यह Nokia 1 उनके लिए हो सकती है।









No comments:

Powered by Blogger.