Android go क्या हैं? जाने विस्तार से।
क्या हैं?
Android go गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जो कि android का एक छोटा version है।
क्यों बनाया गया है?
हम सभी लोग अपने फोन में आजकल सोशल मीडिया का एप्लीकेशन जैसे WhatsApp Facebook ट्विटर एवं दूसरे भी एप्लीकेशन जैसे कि स्टूडेंट अपने पढ़ाई के लिए ऐप्स इंस्टॉल करके यूज़ करते हैं
लेकिन बात यह हुई कि जब हम शुरू में facebook या whatsapp को अपने फोन में इंस्टॉल करते थे तो वह 40 MB या 50 mb लेती थी, लेकिन अभी यह 200 MB से भी अधिक स्टोरेज ले लेती हैं, जिससे हमारे फोन की स्टोरेज हमेशा भरी हुई होती है।
ऐप्स और सॉफ्टवेयर से ही हमारा फोन पूरा भरा हुआ होता है और हमारे काम के लिए जैसे कि फोटो फोटो वीडियो एवं डाक्यूमेंट्स डाटा के लिए जगह नहीं बचती है जिससे हमें अपने फोन को प्रयोग करने में दिक्कत आती है।
जैसा की हम लोग जानते हैं कि कम दामों के फोन में कम फीचर्स होने के साथ साथ हमारा फोन बहुत ज्यादा हैंग करने लगता है और गरम भी हो जाता है इस सब से बचने के लिए Google ने अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम Android go बनाया जो कि बहुत ही कम स्टोरेज के साथ साथ हमें कहीं अधिक ज्यादा फीचर्स भी देती है।
Android go का एक अलग अपना ऑपरेटिंग सिस्टम होने के साथ-साथ अपना अलग प्ले स्टोर होंगे एवं उसमें सभी Android में पाए जाने वाले एप्लीकेशन होंगे जिससे हमें फोन यूज करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी Google ने बहुत सारे गो करके एप्लीकेशन अपने Play Store में डाला है जो कि ओरिजिनल से बहुत ही कम जगह लेती है जो हमारे स्टोरेज मैनेजमेंट में मदद करती है जैसे कि एक एग्जांपल लेते हैं YouTube और YouTube go का YouTube का ओरिजिनल ऐप 40 MB का है लेकिन इसका छोटा वर्जन मात्र 10 MB का है जिसमें हमें YouTube का सारा फीचर्स मिल जाती है एवं उसमें एक नया फीचर्स यह है कि हम अपने फोन में वीडियो को डाउनलोड करने के साथ साथ ही उसे दूसरे फोन में भी भेज सकते हैं वाईफाई के जरिए।
किस फोन में मिलेगी?
Google ने कहा है कि 2018 में जितने भी फोन बजट कैटेगरी में आएंगे उसमें आपको Android go का सॉफ्टवेयर मिलेगा।
एसे स्मार्ट फोन जो बहुत ही कम कीमत में और कम फीचर्स के साथ आती है जैसे कि 3000 - 5000 के कीमतों में उसमे आपको कम रेम और स्टोरेज मिलती है।उस फोन में आपको मिल सकती हैं।
कुछ और खासियत
इसके सभी एप्लीकेशन Android के ओरिजिनल में भी चलेंगे।
फोन बहुत ही स्मूथली चलेगा हैंग होने की संभावना कम होंगे हमारे.।
फोन के स्टोरेज को भी बचाएगा।
फोन बहुत ही स्मूथली चलेगा हैंग होने की संभावना कम होंगे हमारे.।
फोन के स्टोरेज को भी बचाएगा।
No comments: